Lajawab Fb Status In Hindi & English 2022: यहाँ इस साल के बेहतरीन लाजवाब शायरी और स्टेटस इन हिंदी में इस पोस्ट में शेयर किये गए है, Here We Are Sharing Best Lajawab Shayari and Lajawab Status In Hindi.
Also Read: Badshah Status & Shayari In Hindi
Lajawab Fb Status In Hindi
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा
जिन्हें तु सलाम करता है, वो मुझे सलाम करते हैं !
जीवन में सोच Branded होनी चाहिये, कपड़े नहीं !
#Style ऐसा करो की दुनिया देखती रह जाए,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए !
हम अपनी इस अदा पर थोड़ा गुरूर करते हैं,
किसी से प्यार हो या नफरत भरपूर करते हैं !
जिंदगी सिगरेट की तरह होती है, इसे बस Enjoy करो,
वरना ये सुलग रही है, खत्म तो ये वैसे भी हो जायेगी !
सुन छोरी अगर तु मान गयी तो डोली सजा कर लेने आऊंगा,
औऱ जो तुम नही मानी ना तो कसम से उठा कर ले जाउगा !
तुम अपनी अच्छाई से मशहूर रहो,
हम बुरे है इसलिए हमसे दूर रहो !
हमारा स्टेट्स और DP पेट्रोल की तरह है,
जरा सी चिंगारी और
पूरा Facebook हो जाता अंगारी !
माना कि इतना Handsome नहीं मैं,
पर मुझे देखकर तू अपने बाल सँवारे,
इतना तो अपना Standard जरूर है !
हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते है,
क्यूँकि किसी के खिलाफ चाल चलना हमें पसंद नही !
अच्छे अच्छे अपने को देखकर खाते है झटके,
क्योंकि अपना हरेक #Style है सबसे हटके…
सीने में जिगर रखना पड़ता है
छोटे हाथ में घोडा रखने से
हर कोई बस्ती का रघु नहीं बन जाता !
कुछ हमारे जैसे लडके तो इस कदर #Handsome होते हैं,
कि #लड़की अपने मन में ही खुद को #Reject कर लेती है,
“ये तो नहीं पटेगा”
हम तो दिल के बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है,
और करते भी दिल की है !
तुम सचमुच जुड़े हो अगर मेरी जिंदगी के साथ,
तो कुबूल करो मुझको मेरी हर कमी के साथ !
शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल मे चुनाव नही होते !
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !
हमारे पूर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे,
और हम तो अपनी एक Photo से ही
Facebook पे आग लगा देते है !
पिस्तोल की गोली और मेरी बोली
जब चलती है न,
तो लड़कियाँ बातों में नहीं, बाहों में आ जाती है !
अपने लिए नहीं तो उन लोगों के लिए कामयाब बनो
जो आपको नाकाम देखना चाहते हैं !
आज तक एसी कोई रानी नही बनी,
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके !
Also Read: Breakup Attitude Status In Hindi
Also Read: Bandook Status, Shayari In Hindi
लाजवाब शायरी फेसबुक
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
तेरी बंदूक से ज़ादा लोग हमारे नाम से डरते है !
गोपियाँ तो आज पट सकती है,
पर मुझे तो मेरी रुठी हुई राधा ही चाहिये !
अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता
इंसान की कदर जरुरत पड़ने पर ही होती है,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है !
ज़िंदगी Whatsapp के Last Seen जैसी है,
सब को अपनी छिपानी है, दूसरो की देखनी है !
ऐसे मत देख ऐ पगली,
जानता हुँ मैं Handsome हुँ, तू दिल हार जायेगी
बस कर अब और ना देख,
वर्ना मेरी वाली से मार खायेगी !
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी
मैं हाथ नहीं उठता बस नज़रों से गिरा देता हूँ !
अगर मेरी Style से लोगो को जलन होती है
तो उसमें मेरा क्या कसूर ?
रह गई हमारी अधूरी कहानी,
लेकिन #Don’t_Worry☺ अभी तो बहुत है जवानी,
पटाएगे फिर एक #महारानी फिर लिखी जाएगी
इस #Handsome Hero की नई प्रेम कहानी…
किसी को इतना भी मजबूर ना करो
कि उसकी ख़ामोशी टूटे
और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे !
सिगरेट मत बनो कि इस्तेमाल के बाद पैरो तले कुचल दिए जाओ,
बल्कि वो नशा बनो ताकि तुम्हें इस्तेमाल करने वाला ही तबाह हो जाये !
अकड दिखाओगे तो मेरा कुछ नहीं उखाड पाओगे !
अपनी जिंदगी में खुश हूँ मैं…
क्योंकि मुझे सपनों से ज्यादा अपनों की फिकर हैं !
आज भी दवायें असर ना करे तो नजर उतारती है मेरी माँ !
ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज़ में नहीं
क्योंकि फसलें बारिश से उगती है बाड़ से नहीं !
ये मत समझ की तेरे काबिल नहीं हम,
तड़प रहे है वो आज भी,
जिसे हाँसिल नहीं हुए थे हम….
कोरोना के डर से इतनी भी दूरी न बनाये,
की आपका बाबू किसी और के काबू में आ जाये !
अपनी खुबसुरती पर इतना घमंड मत कर पगली,
क्योंकी हम वो हैं जो घमंड जेब में लिये घुमते हैं !
जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक़्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !
अकेले चलने वाले लोग घंमडी नहीं होते
वो बस अकेले ही काफी होते है !
#Jindagi की परीक्षा में कोई #Number नहीं मिलते,
लोग आपको #Dil में जगह दे दे,
तो समझ लेना कि आप #Pass हो गये !
Lajawab Fb Status In Hindi 2022: लाजवाब शायरी फेसबुक, बेहतरीन लाजवाब स्टेटस, लाजवाब स्टेटस हिंदी, Lajawab Shayari, Lajawab Status.
You Also Like >>>
Badshah Status & Shayari In Hindi