Funny Poem on Husband Wife In Hindi 2021 – Husband Wife Funny Kavita
Funny Poem on Husband Wife In Hindi, Funny Poem on Wife In Hindi, Husband Wife Funny Kavita, Hindi Hasya Kavita On Marriage, Hasya Kavita In Hindi On Wife, Funny Poem On Wife In Hindi, Pati Par Hasya Kavita
पति पर व्यंग्य, पति पत्नी व्यंग्य, पति पत्नी पर हास्य कविता, हास्य व्यंग्य पति पत्नी, पति पर हास्य कविता, शादी पर हास्य व्यंग्य, पति पत्नी हास्य शायरी, पति पत्नी की हास्य कविताएं |
Funny Poem on Husband Wife In Hindi
Husband : हाय ! शादी करके फंस गया भगवान,
शरीर का अंग-अंग बन गया गुलामी का सामान !
Wife : सामान ढेर सारा लायी पीहर से तुम्हारे लिए ख़ुशी-ख़ुशी,
इसके साथ ली तुमने मेरी जिम्मेदारी फिर काहे दुःखी !
Husband: दुःखी नहीं शोकाकुल हूँ तुम को पाकर मैं,
लगता है शहीद हो गया तुम्हें अपनी पत्नी बनाकर मैं !
Wife : नौकर नहीं, शादी जिंदगी भर का रोजगार है तुम्हारा।
पत्नी नहीं मिलती तो फिरते रहते कुत्ते की तरह आवारा !
Husband : आवारगी में जो मजा है मैं ही जानता घर बसाने वाली।
तुम तो हो सिर्फ रोज आईने के सामने चेहरा चमकाने वाली !
Wife ; चमकी तो पति तुम्हारी जिंदगी, मुझ जैसी पत्नी पाकर।
हिरे से कीमत भी बढ़ जायेगी, बस चलना साथ निभाकर।।
Husband : साथ निभाकर कितना कष्ट झेल रहा मैं जानता।
दिन-रात तु तु मैं मैं में मिलेगी कौनसी महानता।।
यह भी पढ़ें – Girlfriend VS Wife Funny Shayari
Wife : महानता नहीं , धर्म तुम्हारा , सात फेरे लेकर।
महापुरुष बन जाओगे सरे कष्ट सहकर।।
Husband : कष्ट सहकर तो जोकर बनी जिंदगी है मेरी।
अब तो टी. वी. के रिमोट में चले मर्जी तेरी।।
Wife : मर्जी से की है शादी, तो टी. वी. नहीं, पूरा घर मेरा।
लेके मुझको बांहों में बचा नहीं अब कुछ तेरा।।
Also Read: Bachelor Funny Jokes In Hindi
Also Read: Bachelor Funny Shayari In Hindi
Husband Wife Funny Kavita, Hindi Hasya Kavita On Marriage, Hasya Kavita In Hindi On Wife, Funny Poem On Wife In Hindi, Pati Par Hasya Kavita, पति पर व्यंग्य, पति पत्नी व्यंग्य, पति पत्नी पर हास्य कविता, हास्य व्यंग्य पति पत्नी, पति पर हास्य कविता, शादी पर हास्य व्यंग्य, पति पत्नी हास्य शायरी, पति पत्नी की हास्य कविताएं |
Also Read: Sardi Funny Shayari, Status Hindi
Also Read: Funny Shayari On Marriage Anniversary In Hindi