दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं, दामाद के जन्मदिन पर बधाई, जमाई को जन्मदिन की बधाई, दामाद के जन्मदिन पर कविता, जमाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं , जमाई बर्थडे विशेस !
Birthday Wishes For Son In Law In Hindi, Happy Birthday Damad Ji, Birthday Wishes For Damad In Hindi, Damad Ko Birthday Wishes, Son In Law Birthday Wishes In Hindi For Whatsapp or Facebook.
दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आप अच्छे दामाद होने के साथ साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी हो,
हम भगवान से कामना करते है की
वो आप दोनों की जोड़ी को सलामत रखे
दामाद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
राहो में कभी मुश्किल ना आये आपके,
चेहरे पर मुस्कान खिली रहे आपके,
गम आपके जीवन में कभी ना आये…
हर तरफ आपके खुशियाँ छाए !
Happy Birthday Damad Ji
खुशियों की घड़ियाँ है सामने आई,
दामाद जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !
मुस्कान आपके होठों से कभी जाए नही,
आंसू आपके पलकों पर कभी आए नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा ना हो वो ख्वाब आपको कभी आए नहीं !
दामाद को जन्मदिन की बधाई
उगता हुआ सूरज किरणें दे आपको
खिलता हुआ चाँद चांदनी दे आपको
जन्मदिन के इस सुनहरे मौके पर
खुदा हर खुशियाँ दे आपको !
हमारे जमाई जी को जन्मदिन की बधाई
प्रिय दामाद,
आप हमारे लिए बहुत मायने रखते है,
हम आपसे उम्मीद रखते है की आप खुद और
हमारी प्यारी बेटी को सदैव खुश रखेंगे !
दामाद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा !
जन्मदिन की बधाई
जीवन में दिन ऐसा आएगा बार बार,
हम खुशियाँ मनाएंगे हर बार,
बना रहे हमारा और आपका इसी तरह प्यार !
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !
गुलशन बनो गुलफाम बनो
अपने वंश की शान बनो
बनो बादशाह खुशियों के
समृद्धि की पहचान बनो !
Happy Birthday Jawai Ji
Content Are: Birthday Wishes To Son In Law In Hindi, Happy Birthday Son-in-law Images, Son In Law Birthday Wishes In Hindi, Birthday Wishes For Jamai In Hindi.
Also Read: जीजाजी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं
Also Read: जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश ब्लॉग से
Birthday Wishes For Son In Law In Hindi
उपर वाले से ये दुआ है हमारी
आप जल्द ही अपनी मंजिल को पाए
जो हो आपकी राह में कभी अँधेरा
तो खुदा जल्द लाये आपकी जिन्दगी में नया सवेरा !
हमारे जमाई जी को जन्मदिन की बधाई
जगमग हो जाये आपकी जिंदगानी
हर पन्ने पर मिले आपकी कहानी,
बर्थडे पर हम देते यह शुभकामना
जियें ऐसी जिंदगी जैसे राजा – रानी !
Happy Birthday Damad Ji
हम आपको मुबारक देते रहे बार बार,
आप जीवन में हँसते रहे बार बार,
आपको आपका जन्मदिन मुबारक हजार बार !
दामाद को जन्मदिन की बधाई
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे !
दामाद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
हर खुशियाँ आपके कदमो में हो,
हो पूरी वो हर इच्छा…
जो भी आपके सपनो में हो,
जन्मदिन मुबारक दामाद जी !
ये जन्मदिन खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला तुम पर खुशियां ही खुशियां बरसाए,
दुआ है कि ये जन्मदिन जीवन के सारे दुख दूर कर दे !
हमारे जमाई जी को जन्मदिन की बधाई
यही एक दिन बहुत खास आता है,
साथ में ढेर सारी खुशियाँ लाता है !
Happy Birthday Jawai Ji
हर राह आसान हो, हर राह पर खुशियां हो..!!
हर दिन खुबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो..!!
यही दुआ है हमारी,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
तुम्हारे इस जन्मदिन के शुभ अवसर पर ऐसी दुआ है हमारी,
भगवान हमेशा जोड़ी बनाये रखे तुम्हारी !
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
Content Are: Son In Law Birthday Wishes In Hindi, दामाद के जन्मदिन पर बधाई, Damad Ko Birthday Wishes, दामाद के जन्मदिन पर कविता, Happy Birthday Damad Ji In Hindi, जमाई बर्थडे विशेस, Birthday Wishes For Damad In Hindi.
Also Read: जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं
Also Read: उज्जवल भविष्य की शुभकामना संदेश
जमाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
कुछ ऐसी दुआ मांगते है भगवान से,
हो आपके सपने पूरे बड़े ईमान से,
कभी ना आये आपकी जिन्दगी में कोई गम,
फिर चाहे आप साथ रहे, या ना रहे हम !
Happy Birthday Jamai Ji
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तुम्हारे नसीब हो,
तुझे चाहने वाला हमसफर हरदम तुम्हारे करीब हो,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तुम्हारा हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो !
दामाद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
फूलों की तरह महक उठे जीवन तुम्हारा,
खुशियों से भर जाये सदा जीवन तुम्हारा,
गम रहे आपसे हमेशा कोशो दूर,
ऐसी हो जाये हमारी दुआ कबूल।
दामाद जी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो !
हम चाहते है तुम खुश रहो,
तुम्हारी जिन्दगी में कोई गम ना हो,
फिर बेशक ही चाहे…
उन खुशियों में शामिल हम ना हो !
दामाद को जन्मदिन की बधाई
तारों से चमके आपके दिन
जीवन का हर पल रंगीन
कभी ना हो आप ग़मगीन
स्वयं खुदा दिलाये यह यकीन !
हमारे जमाई जी को जन्मदिन की बधाई
इंद्रधनुष के प्यारे रंग तुम्हारी जिंदगी को रंगीन बनाएं,
तुम्हारे जीवन के अंधियारे में सूरज का उजाला हो और..
फूल तुम्हारे जीवन को खुशियों से महकाएं,
ये खूबसूरत जन्मदिन बहुत मुबारक हो दामाद जी !
दुगनी मिले आपको दौलत
जीतनी हो आपको जरूरत
चौगनी मिले आपको शोहरत
जीतनी की हो आपने हसरत !
Happy Birthday Jawai Ji
दिया बने आपकी जीवन
रोशनी फैलायें चारो ओर,
जब किसी को घेरे काली रात
आप लाओ उसके जीवन में भोर !
हमारे जमाई जी को जन्मदिन की बधाई
करता हूँ दुआ उपर वाले से
आपकी खुशियाँ कभी कम ना हो
जन्मदिन पर मिले आपको हजारो खुशियाँ
फिर चाहे उनमे शामिल हम ना हो !
हमारे दामाद को जन्मदिन पर बधाई
Content Are: Happy Birthday Wishes For Son In Law In Hindi, Happy Birthday Damad Ji With Images, Birthday Wishes For Damad In Hindi, Birthday Wishes For Jamai In Hindi.
You Also Like:
जन्मदिन की शुभकामनाएं संस्कृत श्लोक
जन्मदिन की शुभकामनाएं In English