{Best 2021} गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी – Good Morning Message In Hindi
Good Morning Message In Hindi: गुड मॉर्निंग मैसेज फॉर फ्रेंड्स, गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी, गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी, गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी मै लेटेस्ट, गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल मैसेज, लेटेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज, गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प !
गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
नई सोच के साथ इस नए दिन की नई शुरुआत करें,
आपके जीवन में प्रग्रति के नए अवसर अवश्य खुलेंगे !
सुप्रभात
भले ही अच्छे व्यव्यहार का कोई आर्थिक मूल्य न हो,
पर ये लाखों दिलो को ख़रीदने की क्षमता रखता है !
Good Morning
आपका दिन शुभ और मंगलकारी हो,
इसी के साथ आपको नई सुबह मुबारक !
गुड मॉर्निंग
अगर लोग केवल आपको जरूरत पड़ने याद करते हैं,
तो बुरा मत मानिए बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि दीपक की याद तब आती है, जब अंधकार होता है !
सुप्रभात
अगर कोई और कर सकता हैं, तो आप भी कर सकते है,
अगर कोई नहीं कर सकता तो आप को जरुर करना चाहिए !
Good Morning
आप जैसे लोग हर किसी को नहीं मिलते,
हम नसीब वाले है जो आप जैसे मित्र हमारे पास है !
गुड मॉर्निंग
जिंदगी में कभी अच्छे लोगों की तलाश मत कीजिये,
बल्कि खुद अच्छे बन जाइए,
शायद आपसे मिलकर किसी की तलाश पूरी हो जाए !
सुप्रभात
अपने मन, वाणी तथा कर्म से सबका भला करें,
ईश्वर आपका भी भला ही करेंगे, सुप्रभात !
गुड मॉर्निंग
जो समय मिला है उसी को अच्छा बना लो,
अगर अच्छे समय की राह देखोगें
तो पूरा जीवन ऐसे ही निकल जायेगा !
सुप्रभात
आप हर दिन सफलता की नई सीढ़ियां चढ़े,
इसी आशा के साथ आपको नई सुबह की बधाई !
Good Morning
अच्छे लोगो में एक खास बात होती है,
कि वो बुरे वक़्त में भी अच्छे होते है, जैसे की आप !
गुड मॉर्निंग
जीवन में कभी मायूस नहीं होना चाहिए,
फिर से एक नई शुरुआत करना चाहिए
क्यूंकि ज़िन्दगी में नई शुरुआत कही से भी की जा सकती है !
सुप्रभात
Good Morning Quotes Hindi
वक़्त का काम तो गुजरना है,
अगर बुरा है तो सब्र करो ‘
और अच्छा है तो शुक्र करो !
गुड मॉर्निंग
भरोसा और आशीर्वाद हमें वो ताकत देते है,
जिनसे हम असम्भव को सम्भव बना सकते है !
सुप्रभात
आपको इस नई सुबह की बहुत बहुत शुभकामनाएं,
आपका यह दिन शुभ और मंगलकारी हो !
गुड मॉर्निंग
कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता है,
जब तक की उसे किसी के द्वारा किया नहीं जाता
तो क्यूँ ना शुरुआत हम खुद से करें…!
सुप्रभात
हाथ से किया हुआ दान और
मुख से लिया ईश्वर का नाम
कभी व्यर्थ नही जाता…!
सुप्रभात
खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी
लेकिन अगर ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी !
गुड मॉर्निंग
अपनी किस्मत हमें खुद ही लिखनी होती है,
यह कोई चिट्ठी नहीं कि कोई और दूसरा लिख दे !
सुप्रभात
यह सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपकी जिंदगी का हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं
उससे भी कही ज्यादा आपका आने वाला कल हों !
सुप्रभात
अगर हम में सच्चाई और अच्छाई जैसे गुण है,
तो हमारे लिए स्वर्ग यही है और कही नहीं !
गुड मॉर्निंग
जिस तरह पतझड़ के बिना, पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष के बिना
आपके जीवन अच्छे दिन भी नहीं आ सकते !
सुप्रभात
किसी और के पैरों में गिरकर पायी गई कामयाबी से अच्छा है,
कि अपने पैरों पर चल कर कुछ बनने की ठान लें !
गुड मॉर्निंग
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
हवाएँ लेकर आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो और तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरने वाला जीवन तुम्हारा !
Good Morning
गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी
ऊँची उड़ान भरने वाले पंछी भी अहंकार नहीं करते, क्यूंकि
वो भी जानते है की आसमान में बैठने की जगह नहीं होती
आखिर में आना तो उन्हें भी जमीन पर ही होता है !
सुप्रभात
अगर खुदा ने बुरा वक़्त नहीं बनाया होता तो
अपनों में छुपे हुए पराये और पराये में छुपे हुए अपने
कभी नज़र नहीं आते… !
सुप्रभात
आप हर दिन आपके जीवन में धन, ऐश्वर्य और वैभव का सुख प्राप्त करें,
आपको नए दिन के नई सुबह की ढेरों शुभकामनाएं !
गुड मॉर्निंग
हँसी को तभी रोको जब वो किसी को चोट पहुंचा रही हो
वरना हमेशा खिलखिलाते रहो, हँसते रहो !
सुप्रभात
समय और भाग्य दोनों ही बदलते रहते है,
इन पर किसी को घमंड नहीं करना चाहिए
क्यूँकि वक़्त से हारा या जीता नही जाता,
केवल और केवल सीखा जाता है !
सुप्रभात
समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का सदुपयोग करना सिखाती है
और समय जिन्दगी की कीमत हमें सिखाता है !
गुड मॉर्निंग
जीवन बहती नदी है,
जिसे हर परिस्थिति में आगे बढ़ना है
यदि आपके हौसलों का कद बड़ा है
तो नसीबो को भी झुकना ही पड़ता है !
सुप्रभात
सुप्रभात का अर्थ है,
सु-सुबह से शाम तक आप
प्र-प्रसन्नता से
भा-भावपूर्ण
त-तनाव रहित रहें
आपका दिन मंगलमय हो !
गुड मॉर्निंग
यह दिन आपके जीवन का सबसे का सबसे शानदार दिन हो,
इसी के साथ आपको सुप्रभात !
ज़िन्दगी के रंगमंच पे अपना किरदार
इतनी शिद्दत से निभाओ की
पर्दा गिरने के बाद भी आपके लिए तालियां बजती रहे !
सुप्रभात
एक पल के लिए कभी किसी और के चेहरे मुस्कान बन कर तो देखो
इतना दिल को सुकून मिलेगा, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी !
गुड मॉर्निंग
*****
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज, ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी, गुड मॉर्निंग मैसेज नई, Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi, Good Morning Quotes Inspirational in Hindi text.
Also Read: गुड नाईट शायरी फॉर फ्रेंड्स
Related Posts


{Best 2021} Good Morning Quotes In Gujarati – સુપ્રભાત સંદેશ

